Home Crime क्या बुलडोजर पर ब्रेक लगने से बढ़ रहा अपराध, यूपी हत्याओं से...

क्या बुलडोजर पर ब्रेक लगने से बढ़ रहा अपराध, यूपी हत्याओं से थर्राया, 5 घटनाओं में 8 मर्डर !

99
0

कानून का राज स्थापित करने का दावा करने वाली बुल्डोजर सरकार में दिन दहाड़े हत्याओं से देखने वालों में दहशत शमा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक अमंगलकारी घटनाओं से थर्रा गया। सुबह बनारस से एक साथ चार पांच मौतों की सूचना से शुरु हुआ दिन मुरादाबाद, कुशीनगर, मेरठ से होते हुए शाम को बरेली में हत्या तक खबरों तक पहुंचा।

पहली घटना- वाराणसी जिले में भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली है। शराब कारोबारी राजेंद्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया। इसके बाद दूसरे घर पर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र तांत्रिक के संपर्क में था। किसी ज्योतिषी के कहने पर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। यही कारण है कि राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।”

दूसरी घटना-मुरादाबाद के मझोला इलाके में मंगलवार की सुबह 9 बजे स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पैदल जा रहे प्रिंसिपल के पीछे से आकर सिर में गोली मार दी। इससे वह मुंह के बल सड़क पर गिर गए।स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में बदमाश गोली मारकर आराम से भागते दिखाई दे रहे हैं।मझोला इलाके में भाजपा के महानगर मंत्री शमी भटनागर का स्कूल है। इसी में वह प्रिंसिपल थे। घटना का करीब 6 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रिंसिपल सड़क पर बाईं तरफ से पैदल ही जाते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच पीछे से 2 बाइक सवार आते हैं. बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा है, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह को गमछे से ढंक रखा है।

तीसरी घटना-कुशीनगर में भतीजी से छेड़खानी की शिकायत करने भाई के साथ थाने जा रहे एक व्यक्ति की दो सगे भाइयों ने पिता के साथ मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद तनाव के माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।जानकारी के अनुसार, कसया क्षेत्र के एक गांव की दो सगी नाबालिग बहनों से गांव का ही एक युवक अक्सर छेड़खानी करता था। स्कूल से आते-जाते उन पर फब्तियां कसता था। काफी दिनों तक दोनों बहनों ने बर्दाश्त किया, लेकिन युवक की हरकतें नहीं रुकीं तो उन्होंने सारी बात अपने 42 वर्षीय चाचा से बता दी।गांव के चौराहे पर गिट्टी-बालू की दुकान चलाने वाले किशोरियों के चाचा सोमवार को युवक की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे तो आरोपी उनसे उलझ गया और कहासुनी होने लगी। आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।देर शाम चाचा छींटाकशी की शिकायत लेकर किशोरियों के पिता के साथ बाइक से थाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर रास्ते में आरोपी अपने भाई और पिता के साथ घात लगाकर बैठा था। दोनों को देखकर उन्होंने रोक लिया और थाने जाने से मना करने लगे। इसी बीच कहासुनी में एक युवक ने चाकू निकाल कर किशोरियों के चाचा के सीने और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भाई के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चौथी घटना- मेरठ के रोहटा में मंगलवार अल सुबह को किनोनी गांव के जंगल में गन्ना छिलने गए एक मजदूर की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची रोहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। जानकारी के अनुसार गांव किनोनी निवासी राजू पुत्र राम सिंह दलित ठेकेदारी पर गन्ना छिलने का कार्य करता है। वह मंगलवार की अल सुबह 6:00 बजे गांव निवासी किसान पवन पुत्र रामसिंह के खेत में गन्ना छिलने के लिए गया था। जैसे ही वह खेत में पहुंचा तो उसके ऊपर अज्ञात हमलावरो ने उसकी गर्दन पर दराती से प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गये।

पांचवीं घटना- बरेली के भुता थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम गांव खरदाह निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल सिंह को बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून डाला।उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात बीसलपुर रोड पर गांव नवदिया के पास सीएनजी पंप से पहले हुई। वारदात के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को शिनाख्त कर ली है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे गांव खरदाह निवासी पुष्पेंद्र सिंह गांव से बाइक से बरेली जा रहे थे। बीसलपुर रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने गांव नवादिया के पास सीएनजी पंप से पहले उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुष्पेंद्र सिंह ने खुद को बचाते हुए रोड किनारे मकान की तरफ भागने की कोशिश की। लेकिन बाइक जमीन पर गिर गई। बदमाशों ने घेरकर कई गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चार वर्ष पूर्व मृतक पुष्पेंद्र के भाई विनोद कुमार का कस्बा भुता में प्लॉट के कब्जा व प्रधानी चुनाव को लेकर गांव के ही पूर्व प्रधान पूरनलाल व उसके परिजनों से विवाद चल रहा था। चार वर्ष पूर्व विनोद की भी गांव किनारे ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पूर्व प्रधान पूरनलाल, पवन, अर्जुन को नामजद कराया गया था। भाई की हत्या के मामले में पुष्पेंद्र गवाह थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here