Home Uncategorized जानिए क्यों टल गया मिल्कीपुर का उपचुनाव ?अब इन सीटो पर होगा...

जानिए क्यों टल गया मिल्कीपुर का उपचुनाव ?अब इन सीटो पर होगा विधानसभा उपचुनाव

56
0

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदान होगा जबकि एक सीट मिल्कीपुर को लेकर नया मामला सामने आया हैl

हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने नहीं घोषित की चुनाव की तिथि…

जानकारी मिल रही है कि मिल्पूकीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में की है रिट,2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर रिट दायर की थी रिट न्यायलय मे लंबित है यही वजह है कि मिल्कीपुर उपचुनाव को स्थगित कर दिया है

अब उत्तर प्रदेश मे 10 सीट के बजाय 9 सीटो पर मतदान होगा मैनपुरी की करहल , गाजियाबाद सदर, खैर ,कुंदरकी, शीशामऊ, कटेहरी , मंझवा, फूलपुर , और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम जारी होगें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here