यूपी की राजनीति आज गर्म है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर जाने वाले थे अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था हालांकि पुलिस प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अखिलेश यादव को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी बावजूद इसके अखिलेश यादव देर रात जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सुबह वो जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे पिछले वर्ष अखिलेश यादव को जब कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली थी तो अखिलेश यादव जेपी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का गेट फांद कर माल्यार्पण करने पहुंचे थे लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने देर रात पत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव को सुरक्षा का हवाला देते हुए कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं थी जिसके बाद आज सुबह अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी गई दोपहर करीब 11:00 बजे अखिलेश यादव अपने घर से बाहर निकले और घर के सामने ही जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा मंगाकर माल्यार्पण किया इस दौरान अखिलेश यादव सरकार पर हमलावर रहे अखिलेश यादव ने कहा “जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं. लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है. भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है. लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें. लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया.
अखिलेश ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है. साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं. ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे. हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे. यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है. सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है.”…
भाजपा ने सपा पर बोला हमला
सरकार पर सवाल खड़े हुए तो भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा भारतीय जनता पार्टी सभी महापुरुषों का आदर और सम्मान करती है जयप्रकाश नारायण जी ने कुशासन , अराजकता , गुंडई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाया था वे सादगी के प्रतीक थे श्रीमान अखिलेश यादव जी जिन महापुरुषों का नाम लेकर आप राजीनीति कर रहे हैं उनके गुणों का छटाक भर ही आप पालन कर लेते आपके शासनकाल में अराजकता, गुंडई, कुशासन, दंगाइयों , भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के आरोपों पर तीखा हमला बोला
इस बार कामयाब नही हुए अखिलेश
जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को पहले से अनुमान था कि पिछली बार प्रशासन से जो चूक हुई है इस बार अखिलेश यादव को इतनी आसानी से घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा यही वजह है कि सपा कार्यकर्ता सुबह से ही सपा मुख्यालय पर इकट्ठा हो गए थे इसके बाद प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा लेकिन प्रशासन ने अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर नहीं जाने दिया उसके बाद अखिलेश यादव ने अपने घर के बाहर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा मंगा कर माल्यार्पण किया और संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी सड़क पर लड़ने को तैयार है l