Home Uncategorized 1 साल पहले गेट कूदकर JPNIC पहुंचे थे अखिलेश, आज घर के...

1 साल पहले गेट कूदकर JPNIC पहुंचे थे अखिलेश, आज घर के बाहर पुलिस का पहरा

70
0

यूपी की राजधानी लखनऊ में सियासी पारा गरम है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते हैं हालांकि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने देर रात पत्र जारी करके अखिलेश यादव को माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी अखिलेश यादव एक वर्ष पहले भी इसी तरीके के राजनैतिक माहौल के बीच जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का गेट फांद कर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे 1 वर्ष पूर्व हुई इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन पहले ही सतर्क है और अखिलेश यादव को रोकने के लिए घर के बाहर बैरिकेडिंग की गई हैl

सपा के कार्यकर्ताओं की संख्या हजारों से ज्यादा है वह समाजवादी पार्टी कार्यालय के समीप अखिलेश यादव के घर के बाहर सुबह से डेरा डालकर बैठे हैं और सामने पुलिस बैरिकेडिंग करके खड़ी है जो अखिलेश यादव को किसी भी स्थिति में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर नहीं जाने देना चाहती है l

अखिलेश यादव सपा सरकार में करोड़ों रुपए की लागत से जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया गया सपा ये आरोप लगाती है कि सरकार बदलने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया और भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की हालत बद से बदतर है सच्चाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार अखिलेश यादव को पिछले दो वर्षों से लगातार जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दे रही l

कल देर रात अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और कहा कि सुबह में कार्यक्रम में माल्यार्पण करने आऊंगा लेकिन पुलिस प्रशासन ने अखिलेश यादव के घर के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी इसके बाद अब अखिलेश यादव का घर से बाहर निकलना मुश्किल माना जा रहा है सपा के समर्थकों का कहना है कि वो अखिलेश यादव के साथ माल्यार्पण करने जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर जाएंगे हालांकि प्रशासन जिस तरह से मुस्तैद है ऐ इतना आसान नहीं समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के ऊपर सच्चाई छुपाने का आरोप लगा रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर लखनऊ विकास प्राधिकरण और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर अखिलेश यादव के घर के बाहर जबरदस्त तरीके से बैरिकेडिंग की है और अखिलेश यादव को रोकने की पूरी तैयारी है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here