Home विदेश कराची एयरपोर्ट के पास जोरदार विस्फोट मे 3 की मौत, 17 घायल

कराची एयरपोर्ट के पास जोरदार विस्फोट मे 3 की मौत, 17 घायल

37
0

कराची, 07 अक्टूबर – पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार रात हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट की गूंज करीमाबाद, डिफेंस और जमशेद रोड जैसे शहर के कई इलाकों में सुनाई दी।मालिर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की कि यह धमाका एयरपोर्ट के ट्रैफिक सिग्नल के पास हुआ। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर मालिर एसएसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। घटना स्थल पर आग लगने और चारों ओर धुआं फैलने के वीडियो फुटेज सामने आए हैं।

Also Read-रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर, लाेकाे पायलट ने राेकी ट्रेन

डॉन समाचार पत्र ने उप महानिरीक्षक (पूर्व) कैप्टन (सेवानिवृत्त) अजफर महेसर के हवाले से बताया कि इस विस्फोट में दो लोग मारे गए हैं और सात वाहन नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह आतंकवादी हमला है या दुर्घटना। प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।घटना में घायल हुए लोगों में से नौ को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को क्लिफ्टन के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी और एक महिला शामिल हैं। घायलों की पहचान पुलिस कांस्टेबल वकार अहमद, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद नईम, रानू खान, अजीम मीर, तस्लीम नूर, अली रफीक, हमजा अतीक और मोहिउद्दीन के रूप में हुई है।


नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बयान जारी कर कहा कि एयरपोर्ट की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं और उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार जारी हैं। सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और अटकलों से बचना चाहिए। सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर ने पुष्टि की कि यह आईईडी धमाका था, जो उस समय हुआ जब विदेशी नागरिकों का एक काफिला वहां से गुजर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here