Home National बटेंगे तो कटेंगे: बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर योगी आदित्यनाथ और मोहन...

बटेंगे तो कटेंगे: बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की चेतावनी

46
0

विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशम बाग मैदान में ‘शस्त्र पूजन’ किया. इसके बाद उन्होंने संबोधन भी दिया. इस दौरान उन्होंने दुनिया में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का जिक्र किया. खासकर हाल के दिनों में बांग्लादेश में और पाकिस्तान में हो रहे घटनाओं के बारे में. बता दें कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें आईं. इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों जगहों से हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें आ रही हैं. अपने संबोधन में मोहन भागवत इसे लेकर भी चेताया है

Also Read-विजयदशमी के दिन पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए सीएम योगी,आज बनेंगे दंडाधिकारी साधु संतों के विवाद का करेंगे निस्तारण

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था, “राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता, और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट रहेंगे। ‘बटेंगे तो कटेंगे’… आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। हमें यहां ऐसी गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए। ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’।”

योगी आदित्यनाथ के बाद अब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दुनिया में हो रहे अत्याचारों पर अपनी चिंता व्यक्त की है। मोहन भागवत ने कहा, “हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ, उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं, लेकिन वहां हिंदुओं पर अत्याचार की परंपरा फिर से दोहराई गई है। पहली बार हिंदू एकजुट होकर अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “जब तक कट्टरपंथी प्रवृत्ति क्रोध में आकर अत्याचार करती रहेगी, तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में रहेंगे। उन्हें पूरी दुनिया के हिंदुओं और भारत सरकार से मदद की ज़रूरत है। अगर हम कमजोर हैं, तो हम अत्याचार को आमंत्रित करते हैं। जहां भी हम हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत है।”बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, और भारत में इसको लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अब मोहन भागवत का बयान काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here