लखनऊ में अखिलेश यादव ने कानपुर देहात की बैंक में जन्मे खजांची का जन्मदिन पार्टी मुख्यालय में मनाया अखिलेश यादव ने खजांची को जन्मदिन की बधाई देने के साथ न सिर्फ उसे लड्डू खिलाये बल्कि उसको एक घड़ी के साथ मॉर्डन साइकिल भी गिफ्ट की। अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में खजांची का जन्मदिन मनाया जहा उसे लड्डू खिलाकर उसको बधाईया दी बल्कि उससे इंलिश में पोयम भी सुनी। 8 नवम्बर को रात 8 बजे नोटबंदी के ऐलान के बाद कानपुर देहात की एक बैंक में गर्भवती महिला नोटों को बदलने के लिए लाइन में लगी थी और उसी वक्त बैंक में ही महिला ने खजांची को जन्म दिया था। खजांची का जन्म साल 2016 में कानपुर देहात की एक बैंक में 9 नवम्बर को हुआ था और आज वो 8 साल का हो गया है जिसको लेकर हर साल की तरह आज भी खजांची को पार्टी मुख्यालय पर अखिलेश ने बुलवाया ख़ुशी ख़ुशी खजांची अपनी माँ और अन्य परिजनों के साथ पार्टी कार्यालय पंहुचा जहा न सिर्फ उसे खूब सारे पैसे मिले बल्कि कई तोहफे भी मिले। अखिलेश यादव ने कहा खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है उतनी नोटबंदी की नाकामी दिखाई दे रही है। नोटेबंदी के समय पर सरकार ने जो लक्ष्य रखे थे वो आज भी पूरे नहीं हुए। अखिलेश नोटबंदी का असर धीरे-धीरे हो रहा है क्युकी वो एक स्लो पॉइजन है। हर वर्ग को नोटबंदी की वजह से क्षति पहुंची। बड़े पैमाने पर लोगो को नोटबंदी से नुकसान हुआ। और ऐसे में भाजपा को खजांची का जन्मदिन मानना चाहिए।
अखिलेश ने मंच से सरकार व उनके अधिकारियो पर कसा तंज
अखिलेश ने मंच से सरकार और उनके अधिकारियो पर तंज कस्ते हुए कहा कि एनकाउंटर वालो का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब वो उतने दिन नहीं रहेंगे जितने दिन बचे है। उनकी भाषा और सोच में बदलाव आ गया है। उन्होंने सरकार पर इशारा करते हुए ये भी कहा कि जिन्होंने खुद के ऊपर सच्चे मुक़दमे हटवाए हो और लोगो पर झूठे मुक़दमे लगवाए हो वो जितना कम बोलेंगे उतनी सच्चाई छुपी रहेगी।
जो संतो में झगड़ा कराने का काम कर रहा हो वो कैसा योगी-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा जो संतो में झगड़ा कराने का काम कर रहा हो वो कैसा योगी। जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है लेकिन यहाँ उल्टा ही है। अखिलेश ने कहा की इनकी योग्यता की परीक्षा करानी पड़ेगी। उन्होंने कहा की व्यवस्ति वेस्ट से नहीं वचन से योगी होता है। आजकल सत्य वचनी झूठे प्रचारक बन गए। अखिलेश ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोज़र चलवा रहे है। यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.और कहा है के ये सरकार अहंकारी है अहंकार में संविधान भूल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिपडी में ये भी कहा है कि परिवार को घर खाली करने का समय देती है लेकिन ये सरकार बुलडोज़र चलवा देते है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेशों में कहा है कि ऐसे अधिकारियो पर सरकार कार्यवाई करे।अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस पहले छापे मारती थी और अब पुलिस पर छापे पड़ रहे है। अब जहा बहुत कुछ मिल रहा है। कहा जाता है कि कुछ नहीं मिल रहा। महंगाई,भ्रस्टाचार,बेरोज़गारी और महिला सुरक्षा पर सरकार फेल साबित हो रही है। जिन्हे संविधान के हिसाब से चलना चाहिए वो मन के विधान से चल रहे है। इस सरकार के विचार अंग्रेज़ो के विचारो से मेल खाते है और डबल इंजन के सरकार नहीं बल्कि डबल इंजन एक दुसरे को खींच रहे है। एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत उपचुनाव से देखने को मिलेगी।