उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है ,जिसको लेकर सभी पार्टियों में घमासान मचा हुवा हैं ,,कोई कह रहा है बाटेंगे तो काटेंगे ,कोई कह रहा है ,न हम बाटेंगे न ही हम कटेंगे लेकिन इन सब के बीच आज लखनऊ में अखिलेश यादव ने बीजेपी और योगी के ऊपर जमकर हमला बोला है .
ALSO RAED “सिंघम अगेन: एक हफ्ते में 250 करोड़ का धमाका, बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की धूम”
बता दे मीडिया से बात चीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार चला रहे लोगो के भाषा का स्तर दिन ब दिन गिरता है उससे ये पता चलता है कि ये सरकार अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है ,,, अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘हमारे यहां माना जाता है कि जो जितना बड़ा ज्ञानी होता है वो उतना ही चुप रहता है. इसलिए हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा रही है और कलयुग में सब उल्टा हो रहा है. मृतभाषी आजकल वाचाल बन गए हैं. मृदुभाषी, कटुवाची बन गए हैं. इसीलिए ‘एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब वो ज्यादा दिन सरकार में नहीं रहेंगे. अखिलेश यादव ने कहा, “संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं. जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं?… जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं. यहां तो जब उल्टा ही है. अखिलेश ने आगे कहा, ‘जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है उसे लग रहा है कि उनकी योग्यता के बारे में भी आपको और हमें जानना चाहिए. कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है.’ जो योग हमेशा अमृतकाल को याद दिलाते हैं, ये आजादी का नहीं बर्बादी का अमृतकाल है और नकारात्मक लोगों का भी. आगे अखिलेश ने सीएम योगी का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा, ‘जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है. अभी-अभी सुना होगा आपने कि किसी भी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कहा. देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. अगर कही ऐसा हुआ हो तो बताइए.’