Home Maharashtra “PM मोदी का कांग्रेस पर हमला: महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं...

“PM मोदी का कांग्रेस पर हमला: महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे”

17
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, वह राज्य कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ का एटीएम बन जाता है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संदर्भ देते हुए कहा, “हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे।”

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन वाले राज्यों, जैसे हिमाचल, तेलंगाना, और कर्नाटक, को शाही परिवार का एटीएम बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव महाराष्ट्र में हो रहा है, लेकिन वसूली कर्नाटक और तेलंगाना में डबल हो रही है। उन्होंने कर्नाटक में शराब कारोबारियों से 700 करोड़ रुपये वसूलने का भी आरोप लगाया।इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह साबित करे कि शाही परिवार ने कभी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पंचतीर्थों का दौरा किया हो। उन्होंने पंचतीर्थ का जिक्र करते हुए आंबेडकर के महू में जन्म स्थान, लंदन में अध्ययन के समय का निवास, नागपुर की दीक्षा भूमि, दिल्ली का महापरिनिर्वाण स्थल, और मुंबई की चैत्य भूमि की बात की।

Also Read-जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई’पर डिंपल यादव का योगी पर फूटा गुस्सा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का असली मकसद देश को कमजोर करना है। उन्होंने कांग्रेस पर जातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस दलित समाज और ST समाज को बांटने की कोशिश में लगी रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here