Home Uttar Pradesh फालतू लोग चले आये…… बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा,MODI पर भड़की...

फालतू लोग चले आये…… बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा,MODI पर भड़की विनेश फोगाट

24
0

रेसलर से नेता बनीं विनेश फोगाट ने एक बार फिर बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार उन्होंने बृजभूषण के एक बयान को लेकर न केवल उन पर, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

बृजभूषण के वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “कुश्ती संघ पर अभी भी हमारा कब्जा है।” इसी बयान पर विनेश ने बीजेपी को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,
“प्रधानमंत्री जी, आपकी पार्टी का यह गुंडा खुलेआम बोल रहा है कि कुश्ती संघ उसके कब्जे में है। फिर भी आपकी सरकार चुप है और इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।”

Also Read-महाराष्ट्र में BJP की बड़ी जीत: एकनाथ शिंदे कैसे माने डेप्युटी सीएम बनने को?

विनेश ने बृजभूषण पर हमला जारी रखते हुए लिखा,”भारतीय जनता पार्टी शायद तुझसे डरती होगी, क्योंकि वह तेरे जैसे लोगों को ही पनाह देती है। लेकिन याद रखना, ऊपर वाले के घर देर है पर अंधेर नहीं। उसकी चक्की धीरे-धीरे पिसती है, लेकिन बहुत बारीक पिसती है। तेरा अंत दूर नहीं है। और कुश्ती तेरी जागीर नहीं है, ना कभी थी और ना ही कभी होगी। इस खेल को हजारों-लाखों पहलवानों के खून-पसीने ने सींचा है, इसे तुझ जैसे लोगों से बर्बाद नहीं होने देंगे।”

वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा,”कुश्ती संघ पर हमारा कब्जा कैसे नहीं है? कैमरे पर कह रहा हूं, कुश्ती संघ पर हमारा कब्जा है और हमारा ही आदमी है।”जब उनसे रेसलर्स के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा,”कांग्रेस का तो सत्यानाश हो चुका है। जहां जाएंगे, सत्यानाश होगा। हमारी कुश्ती से हट जाएंगे, तो वह ऊपर उठ जाएंगे।”विनेश और बृजभूषण के इस विवाद ने एक बार फिर कुश्ती संघ और बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here