इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है गठबंधन के बड़े सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के बड़े नेता लगातार कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कुछ दिनों पहले दिल्ली में समाजवादी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद और सपा के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को हम अकेले नहीं हरा सकते हैं इसीलिए कांग्रेस का साथ जरूरी है लेकिन राहुल गांधी हमारे नेता नहीं है कमोबेश यही बयान ममता बनर्जी ने भी दिया और उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हूं इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की बयान बाजी का असर अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है l
पूर्व मंत्री सपा नेता आईपी सिंह के पोस्ट के बाद सियासी चर्चा तेज
इंडिया गठबंधन में बयान बाजी के बीच समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री आईपी सिंह के सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने राजनैतिक सरगर्मियां तेज कर दीं है पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े करते हुए लिखा यह नहीं सुधरेंगे इन्हें बहुत अवसर दिया इस दौरान आईपीसी ने राहुल गांधी की उम्र को लेकर भी तंज कसा और लिखा उम्र 55 की इसके बाद राजनीतिक बयान बाजी का दौर जारी हो गया और कांग्रेस ने सपा नेता आईपी सिंह के पोस्ट पर करारा जवाब दिया
Also Read-UP के 6 Lakh से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मियों को CM Yogi देंगे बड़ा तोहफा
कांग्रेस ने किया पलटवार
यह बात जब जाहिर है कि कांग्रेस चाहती है कि उसका कुनबा लगातार बढ़े और क्षेत्रीय दल जो भाजपा की विचारधारा के विपरीत राजनीति करते हैं वह उसके कुनबे में शामिल रहे जिससे भाजपा के खिलाफ लड़ाई आसान हो सके कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने आईपी सिंह को जवाब देते हुए लिखा बद जुबान संघी जिनका बचपन संघीयों ने छीन लिया वह अब कल्याण सिंह और राजवीर सिंह की तरह सपा का काम लगा रहे हैं यानी सपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं जहर फैलाने वाले संघी कभी देश के लिए मर मिटने वाले गांधी को बर्दाश्त नहीं कर सकते समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए और इतना ही नहीं लगे हाथ कांग्रेस नेता व प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव को सलाह दे डाली कि ऐसे संघ के विचारधारा वाले नेताओं से अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी दूर रहे
भाजपा ने साधा निशाना जनहित और राष्ट्रहित के बिना गठबंधन दीर्घकालिक नही
भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे जुबानी वार को लेकर पलटवार किया है भारतीय जनता पार्टी ने कहा स्वार्थ और विरासत बचाने के लिए किया गया गठबंधन स्थाई नहीं होता है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनाव में भी देखने को मिली थी राष्ट्रहित और जनहित को ध्यान में रखे बिना बनाया गया कोई भी गठबंधन दीर्घकालिक नहीं होता है दीर्घकालिक गठबंधन के लिए राष्ट्र हित और जनहित बेहद जरूरी है l