संजय लीला भंसाली ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उनकी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बंद हुई थी, तो आलिया भट्ट काफी परेशान हो गई थीं। भंसाली ने बताया कि आलिया उस वक्त बहुत रोईं, गुस्से में थीं और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। हालांकि, एक हफ्ते बाद जब भंसाली ने उन्हें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लीड रोल के लिए ऑफर किया, तो आलिया हैरान रह गईं।
Also Read-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज
आलिया ने कहा, “मैं तो लॉस एंजिल्स में एक रोल प्ले करने वाली थी, अब कमाठीपुरा में गंगूबाई का किरदार कैसे निभाऊंगी?” लेकिन भंसाली ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो इस किरदार को बेहतरीन तरीके से निभा लेंगी। इसके बाद आलिया ने पूरी तैयारी की और फिल्म में अपने दमदार अभिनय से सबको चौंका दिया।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया है। यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है और गंगूबाई की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसे कमाठीपुरा के वेश्यालय में बेच दिया गया था। फिल्म में आलिया के साथ शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, अजय देवगन और कई अन्य बेहतरीन कलाकार भी नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।