इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सिल्क एक्सपो 2024 का उद्घाटन
16 कृषक उद्यमियों संस्थाओं व फैशन डिजाइनर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न का सीएम योगी ने किया सम्मान
लखनखऊ– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सिल्क एक्सपो 2024 का उद्घाटन किया इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि को उद्यमियों संस्थाओं और फैशन डिजाइनर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न का सम्मान भी वितरित किया और उनको सम्मानित किया इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेशम मित्र पत्रिका का विमोचन भी किया कार्यक्रम में मौजूद जन समूह व सिल्क के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर बनारस और भदोही में दो क्षेत्र हैं चाहे वाराणसी की साड़ी हो सभी सिल्क क्लस्टर बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने प्रयास कियावाराणसी की सिल्क साड़ियों लोगों की पसंद आज भी है काशी विश्वनाथ धाम बनने के उपरांत उसने इस व्यापार को नई ऊंचाई दी वाराणसी में एक्सपो के माध्यम से इसमें वृद्धि तेजी से हुई साड़ी के उद्यमी से जब हम लोग बात करते हैं सिल्क क्लस्टर और इसकी प्रगति को देखते तो लगता है इसमें बहुत गुंजाइश है टेक्सटाइल पार्क जो लखनऊ हरदोई बोर्डर पर आने जा रहा टेक्सटाइल से जुड़े हुए अलग अलग उद्योग लगने जा रहे
ये उत्तर प्रदेश की संभावनाओं को प्रदर्शती करने का माध्यम लेकिन रॉ मैटेरियल हमें तैयार करना होगा केंद्र सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चल रही इन योजनाओं के बारे में विभागों को संगोष्ठी करने चाहिए और किसानों के साथ बैठना चाहिए सभी मंडल में इन संभावनाओं को बढ़ाना चाहिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में नौ प्राकृतिक जोन यूपी में हम इसे आगे बढ़ा सके हैं आज जो मार्केट की डिमांड है उसके अनुरूप उत्पाद उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी सरकार रॉ मैटेरियल प्रोसेसिंग ट्रेनिंग और मार्केटिंग के साथ जोड़ने में मदद करेगी उत्तर प्रदेश में 2017 में सरकार आने के बाद आज प्रदेश परम्परागत कदम को उठाने में अनेक प्रयास किए परम्परागत उत्पाद के लिए उत्तर प्रदेश ने एक पॉलिसी बनाई 75 जनपद में से एक उत्पाद को चिन्हित करते हुए आगे बढ़ाया है
ALSO READ –मखाना खाने से हो जाएगी ये कमी दूर,जाने शरीर के लिए कितना ताकतवर होता है मखाना ?
प्रत्येक जनपद का एक यूनिक प्रोडक्ट है जिसे हमनें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट बनाया75 डिस्ट्रिक्ट हैं और 75 gi प्रोडक्ट भी वर्तमान में मौजूद जिन्हें देश में मान्यता प्राप्त मुबारकपुर और भदोही की ये साड़ियां हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की पोटेंशियल को आगे बढ़ाया सिल्क एक्सपो के लिए हमें प्रयास करना होगा एक नारा सदियों से प्रचलित रहा रोटी कपड़ा मकान यह एक सभ्यता के लिए आवश्यक इससे सभ्यता का विस्तार होता है कपड़ा जीवन की आवश्यकता किसान की आमदनी बढ़ाने के साथ रोजगार की बढ़ाने का माध्यम है रेशम की प्राचीन काल से अलग अलग प्रवृत्ति है उत्तर प्रदेशराज्य में जो संभावनाएं विकसित हो सकती पिछले कुछ समय में जो प्रगति हुई पहले की तुलना में संतोषजनक है उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की दृष्टि से अपर्याप्त
संभावनाएं हैं लेकिन जो प्रयास होने चाहिए उसके लिए सिल्क उत्सव माध्यम बनेगा जो यहां पर आए किसान उद्यमी या जो भी जुड़े हुए हैं सबका मै आव्हान करूंगा कि सिल्क के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम करें सरकार आपके साथ है
वहीं एसजीपीजीआई लखनऊ को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है । चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया ।एडवांस्ड डायबीटिक सेंटर टेली ICU का भी उद्घाटन किया वहीं सलोनी हार्ट सेंटर, कॉलेज ऑफ़ मेडिकल छात्रावास का उद्घाटन किया गया और एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर, रेन बसेरे का सीएम योगी ने शिलन्यास किया ।