महराजगंज, 25 अक्टूबर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज के चौक बाजार में 940 करोड़ रुपये की 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने नगर पंचायत चौक बाजार के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायतों और आम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस विकास यात्रा में अपनी भूमिका समझें और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाते हुए रोजगार सृजन की दिशा में कदम उठाएं।
Also Read-लश्कर और जैश के आतंकियों को पाकिस्तान सेना की निगरानी में मिल रही ट्रेनिंग: खुफिया रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ग्राम्य विकास, एमएसएमई, कृषि और अन्य विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र, और उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने युवाओं को टैबलेट और नियुक्ति पत्र भी वितरित किए और सभी को दीपावली का उपहार भेंट किया।
सीएम योगी ने इस अवसर पर आत्मनिर्भर नगर पंचायतों के लिए कई सुझाव दिए, जैसे कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मत्स्य पालन के माध्यम से आय बढ़ाना और पटरी दुकानदारों को संगठित करना। उन्होंने चौक बाजार में हुए बदलाव की प्रशंसा की, जहां बेहतर सड़कों ने इसे लखनऊ के हजरतगंज जैसा रूप दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया। इस स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल जैसी खेल सुविधाएं हैं और इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने योगिराज बाबा गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया और उन्हें नमन किया।