उन्नाव में देवरानी-जेठानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान विवाद के बीच मासूम बच्ची आ गई। गुस्से में आकर जेठानी ने देवरानी की 5 माह की मासूम बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दे कि माखी थाना क्षेत्र के रऊ करना गांव निवासी पवन कुशवाहा की पत्नी संगीता बुधवार को घर पर थी। जेठानी सुनीता से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों में मारपीट होने लगी। मारपीट देख 5 साल की मासूम बच्ची रोने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर जेठानी सुनीता गुस्सा हो गई और उसे उठाकर जमीन में पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मां संगीता बदहवास हो गई।
Also Read-राहुल, प्रियंका को पुलिस ने संभल जाने से रोका वापस लौटे राहुल….
घर के परिजन दौड़े और घटना की जानकारी माखी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संगीता की बहन ने मोर्चरी हाउस में बताया कि संगीता की शादी 12 साल पहले पवन के साथ हुई थी। पवन मुंबई में वाहन चालक है। पांच बेटियां थीं, जिसमें जेठानी ने एक को पटककर मार डाला। पिता ने पुलिस ने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।