हरियाणा में कांग्रेस चुनाव क्या हारी ,इधर उसके ही सहयोगी अब कांग्रेस को आखे दिखाने लगे है हार का ठीकरा सभी सहयोगियों ने कांग्रेस के माथे पर फोड़ दिया है ,,आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने भी राहुल गाँधी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है
केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों का सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनाव में कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए केजरीवाल ने आप के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि देखिए, हरियाणा में चुनाव के नतीजे क्या कहते हैं. सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है. बता दे कि केजरीवाल चाहते थे कि हरियाणा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़े लेकिन कांग्रेस ने केजरीवाल को दरकिनार कर दिया था ,जिसके बाद रिजल्ट में कांग्रेस को असफलता हाथ लगी है ,,,