Home National मोहम्मद साहब के ऊपर टिप्पणियों पर योगी सख्त

मोहम्मद साहब के ऊपर टिप्पणियों पर योगी सख्त

44
0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद मंदिर के बाहर भीड़ ने जमकर हंगामा किया था और तमाम नेताओं ने भी इसका विरोध किया था दरअसल अब इसको लेकर व त्योहारों को देखते हुए सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए.

ALSO READ कराची एयरपोर्ट के पास जोरदार विस्फोट मे 3 की मौत, 17 घायल

महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी.ऐसे में लोगों को सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के प्रति एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ व आगजनी स्वीकार नहीं है. ऐसा करने का जो कोई दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here