सपा मुखिया अखिलेश यादव एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया जहां पर अखिलेश यादव ने बेबाकी से हरेक सवाल का जवाब दिया। चाहे चाचा शिवपाल यादव के रिश्ते को लेकर रहा हो या फिर डिंपल से इंटरकास्ट शादी की बात रही हो, अखिलेश यादव ने बिना झिझक के हरेक बात कही। उन्होंने पॉडकॉस्ट में एक सबसे बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जब मैं 2017 का चुनाव हारा और सीएम आवास खाली करने का समय आया तो एक आईएएस थे, जिन्होंने पत्रकारों और चैनल-अखबारों वालों को बुलाकर बताया कि देखों टोटी चोरी कर ले गए।
ALSO READ बीजेपी ने मनाया संविधान दिवस तो राहुल और अखिलेश यादव ने जो कहा उसको सुन नहीं पायेगी बीजेपी
टोटी चोर अखबारों और अन्य प्लेटफॉर्ट में हेडलाइन बनी। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी चुन-चुन हमला किया।बुधवार को अखिलेश यादव शुभांकर मिश्रा के पॉडकॉस्ट में पहुंचे। जब अखिलेश यादव ने सवाल किया कि आपके जीवन का सबसे दर्द वाला पल कौन सा रहा है तो उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम आवास खाली कर रहा था, वो पल मेरे लिए सबसे दर्द वाला रहा है। मेरे आवास खाली करने के बाद उसको गंगाजल से धोया गया। मुझे दुख इस बात है कि आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि आपके जाने के बाद गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास क्यों धोया गया। दूसरी घटना कन्नौज की है, जहां मंदिर को गंगाजल से धोया गया।जब मैंने सीएम आवास खाली किया हूं तो बीजेपी ने क्या-क्या कहानी बनाई। यूपी के एक प्रतिष्ठित अखबार ने उस समय लिखा कि मैं घर से क्या-क्या लेके गया। एक आईएएस थे, जिनको मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता हूं। जब तक राजनीति में हूं, उनको कभी नहीं भूलूंगा। जब समय बदलता है तो सजा जरूर मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि वो आईएएस कौन था, जिनके कहने पर सुबह साढ़े आठ बजे पत्रकार सीएम आवास पहुंचे थे। अधिकारी आज आपके हैं, वही कल हमारे थे। उन्हीं ने हमें जानकारी दी। एक आईएएस ने एक आईएएस की जानकारी दी कि इन्होंने ही खबर चलवाई।अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं भूलूंगा। मैं आपके प्रोग्राम के माध्यम से ये बात कह रहा हूं, अगर वो आईएएस सुन रहा होगा तो जान रहा होगा, किसके लिए कह रहा हूं। मैं उनमें से नहीं हूं कि भूल जाऊं। एक पत्रकार था, जिसमें पूरे घर को लाइव दिखाया था। लाइव में तो कोई वीडियो एडिटिंग तो नहीं हो सकती है। कैमरा झूठ नहीं बोल सकता है।