भारत के संविधान की आज 75वीं जयंती है. हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर देश के संसद भवन में आज एक बड़ा कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने इस खास मौके पर करीब डेड़ मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो सभी बातें सुनाई दे रही हैं, जो पीएम मोदी ने आज तक इसे लेकर अपने भाषण में कही हैं.
ALSO READ कौन हैं शालिनी गुप्ता? निर्दलीय उम्मीदवार जिन्होंने झारखंड में मचाई हलचल
एक जगह पीएम मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमारा संविधान ही हमारी ताकत है.आज संसद भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इस मौके पर एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया जाएगा. इस खास मौके पर कुछ किताबों का विमोचन भी होना है. संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.यानिकि कुलमिलाकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता चाहे वो देश के प्रधान मंत्री या फिर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हो सब आज संविधान दिवस बड़े ही हर्षोउल्लाश के मना रहे है ,लेकिन विपक्ष पूरी तरीके सविधान दिवस पर खामोश है ,,,लेकिन अखिलेश यादव ने सविंधान दिवस पर जबरदस्त तरीके से बीजेपी के ऊपर निशाना साधा है ,अखिलेश यादव अपने X पर लिखा है कि एक तरफ़ भाजपा संविधान को ताक पर रखकर मनमानी करना चाहती है, तो दूसरी तरफ़ दिखावा करना चाहती है। भाजपा का ये राजनीतिक दोहरापन देश और देशवासियों के लिए घातक है। जब संविधान के मान-सम्मान और उसे व्यवहार में लाने के संबंध में हालात बद से बदतर हो रहे हैं, संविधान का हर दिन तिरस्कार-अपमान हो रहा है, ऐसे में उत्सव मनाना हमारे सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है। उत्सव ढोंग नहीं होना चाहिए! अब आइये आपको बताते है कि आखिर विपक्ष संविधान दिवस को क्यों नहीं मना रही है ,तो सबसे पहले आप ये जान लीजिये मोदी सरकार के पहले ऐसा कोई सविंधान दिवस भारत में नहीं मनाया जाता था ,2015 में पहली बार मोदी के अगुवाई में संविधान दिवस मनाया गया था ,उसके बाद तब से अब तक संविधान दिवस बीजेपी मानते आ रही है ,इसी लिए विपक्ष बीजेपी के ऊपर ये आरोप लगाती है कि एक तरफ जहां बीजेपी संविधान के साथ खिलवाड़ करती है व्ही दूसरी तरफ संविधान दिवस मनाकर जनता को गुमराह कर रही है ,, वही राहुल गाँधी ने अपने X पर लिखा कि आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।हमारे संविधान की मूल भावना यह है कि न्याय और अधिकार सभी के लिए एक समान होने चाहिए। सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिलना चाहिए।संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है। यह जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा।आज के दिन, संविधान के सोच की हिफ़ाज़त करने वाले सेनानियों, शहीदों और संविधान सभा के प्रत्येक सदस्य को नमन करते हुए मैं इसकी रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराता हूं।