India Manufacturing 5th Generation Fighter Jet: नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) परियोजना को हरी झंडी दिखाई है, जिससे भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बल मिलेगा। यह पहल देश में एक मजबूत एयरोस्पेस उद्योग को बढ़ावा देगी। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार, 27 मई 2025 को बताया कि एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) इस कार्यक्रम को उद्योगों के साथ मिलकर लागू करेगी। इस परियोजना से भारत की आत्मनिर्भरता मजबूत होगी और विदेशी लड़ाकू विमानों पर निर्भरता घटेगी।

ALSO READ : मथुरा विवाद पर हाईकोर्ट की टिप्पणी से मचा बवाल, पुराणों को साक्ष्य मानने से किया इनकार
India Manufacturing 5th Generation Fighter Jet: AMCA के प्रोटोटाइप विकास के लिए जल्द ही एक्सप्रेसन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी किया जाएगा, जिसमें भारतीय कंपनियां, चाहे सार्वजनिक हो या निजी, अकेले या साझेदारी में भाग ले सकेंगी। केवल भारत के नियम-कानूनों का पालन करने वाली कंपनियां ही योग्य होंगी। यह कार्यक्रम स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देगा, रोजगार सृजन करेगा और घरेलू कंपनियों को अत्याधुनिक तकनीक पर काम करने का मौका देगा। इससे भारत वैश्विक रक्षा प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।