सिरसा- हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रोहण के वीर जवान जीवन सिंह राठौड़ (28) जम्मू-कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग में आतंकियों के हमले में शहीद हो गए। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही शहीद का शव उनके घर पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का जनसैलाब उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा।
जीवन सिंह का जन्म सिरसा के कालांवाली तहसील के रोड़ी ब्लॉक में हुआ था। वह 2016 में सेना में भर्ती हुए और राजपूताना राइफल्स में तैनात थे। गुरुवार को गुलमर्ग के बूटा-पथरी इलाके में आतंकियों के हमले में उनकी शहादत हुई, जिसमें चार लोग मारे गए थे। शुक्रवार को सिरसा में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कालांवाली के नायब तहसीलदार कंवरदीप सिंह और डीएसपी अर्शदीप सिंह ने पुष्पांजलि दी।
जीवन सिंह अपने माता-पिता, पत्नी, चार साल की बेटी अनन्या और दो साल की बेटी भीषा को छोड़ गए हैं। उनकी चारों बहनों के बीच वह इकलौते भाई थे। अंतिम संस्कार के वक्त उनकी छोटी बेटियां, पत्नी कोमल और माता-पिता गम में टूट गए। बड़ी बेटी अनन्या ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद के जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, और लोग उनके परिवार को सांत्वना देने घर पहुंच रहे हैं।