Home Jharkhand महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के तारीखों का हुवा ऐलान

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के तारीखों का हुवा ऐलान

38
0

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी संदर्भ में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। ईसीआई ने ये भी बताया कि क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं। चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर बार की तरह निष्पक्ष चुनाव के लिए सख्ती बरती जाएगी।चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों में वोटिंग के तारीखों की घोषणा की। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में जबकि झारखंड में दो चरण में चुनाव होंगे। इसके अलावा आयोग ने यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी की खाली लोकसभा सीट वायनाड में 13 नवंबर को वोटिंग होगी,,,बता दे कि झारखंड में इस बार दो फेज में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी।

ALSO READ अनन्या पांडे ने वॉकर ब्लैंको के साथ अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात

झारखंड विधानसभा चुनाव पहला चरण

अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन- 18 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख -25 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच -28 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि -30 अक्टूबर
मतदान की तिथि -13 नवंबर
मतगणना की तारीख- 23 नवंबर

झारखण्ड दूसरे चरण का चुनाव

अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन-22 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख-29 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच-30 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि -1 नवंबर
मतदान की तिथि- 20 नवंबर
मतगणना की तारीख- 23 नवंबर

बता दे कि चुनाव आयोग ने भी कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में निष्पक्ष चुनाव कराने पर फोकस रहेगा। इस राज्य सरकार की कर्मचारियों की मदद ली जाएगी। सभी पोलिंग स्टेशन 2 किलोमीटर के भीतर होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का ऐसा त्योहार है जिसमें सभी वोटर की भागीदारी आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here