बेरूत, 20 सितंबर – आतंकी संगठन हमास का समर्थक और सबसे खतरनाक आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह, इजराइल की लेबनान के खिलाफ नई रणनीति से बुरी तरह बौखला गया है। यही वजह है कि 2006 से बंकरों में छिपा 64 वर्षीय हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह गुरुवार को सामने आने पर मजबूर हो गया। उसने टेलीविजन पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इजराइल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
Also Read-राष्ट्रपति ने उज्जैन में महाकाल लोक के शिल्पकारों के साथ किया मुलाकात
नसरल्लाह के इस भाषण के जवाब में, इजराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान के दक्षिणी हिस्सों पर बम बरसाकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, नसरल्लाह द्वारा इजराइल से बदला लेने की कसम खाने के कुछ ही देर बाद, इजराइली सेना ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में 70 से अधिक हवाई हमले किए।नसरल्लाह ने अपने टीवी भाषण में कहा, “हमने गंभीर और क्रूर झटका सहा है,” और चेतावनी दी कि इजराइल को इसका कठोर जवाब मिलेगा। हालांकि, इजराइल ने इन विस्फोटों में अपनी किसी भूमिका की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।गौरतलब है कि हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है और नसरल्लाह के शिया आंदोलन ने 2006 में इजराइली सैनिकों के खिलाफ भीषण युद्ध लड़ा था। तब से नसरल्लाह सार्वजनिक तौर पर कम ही नजर आया है। लेकिन अब लेबनान पर इजराइली हमलों के बाद, उसने फिर से इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए चेतावनी जारी की है।