शुक्रवार को मुंबई में एक मीटिंग के दौरान टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन के तौर रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को उत्तराधिकार बना दिया गया. सभी के सहमति के बाद TATA Trust की जिम्मेदारी नोएल टाटा को दे दी गई. पहले ये टाटा ट्रस्ट्स में ट्रस्टी थे. साथ ही टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी हैं. वहीं टाटा स्टील और टाइटन जैसी कंपनियों में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
Also Read- महाकुंभ 2025 में चार गिनीज रिकॉर्ड्स बनाने की तैयारी, जानें खास प्लान!ऐसे में इनके चेयरमैन बनते ही इन शेयरों ने बाजार में रिएक्ट किया. नोएल टाटा के टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बनते ही इन कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह चढ़ गए. Tital के शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 3,473 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. Voltas के शेयर भी 1 फीसदी चढ़कर 1,792.85 रुपये पर थे. टाटा स्टील के शेयर मामूली तेजी के साथ 160.72 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. Trent के शेयर 2.62% चढ़कर 8,239.60 रुपये पर था.टाटा केमिकल्स के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर 1177.90 रुपये पर थे. वहीं टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 2.5 फीसदी उछलकर 7099.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहे थे.