नई दिल्ली, 20 सितंबर -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा और अमरावती का दौरा करेंगे। सुबह 11:30 बजे वह राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां इस योजना की प्रगति के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने साझा की है, और भाजपा ने भी इसे एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र सौंपेंगे और 18 ट्रेडों के तहत 18 लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे। इसके अलावा, प्रगति के एक वर्ष की स्मृति में एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।
Also Read-नसरल्लाह टीवी पर धमकाता रहा इजराइल को, वह दक्षिणी लेबनान में गिराता रहा बम
अमरावती में प्रधानमंत्री पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन ऐंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला भी रखेंगे, जो 1000 एकड़ में फैला होगा। इस पार्क से वस्त्र उद्योग में बड़े निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे भारत वस्त्र विनिर्माण और निर्यात का वैश्विक केंद्र बनेगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र सरकार की “आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र” योजना का शुभारंभ करेंगे, जो 15 से 45 वर्ष के युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इस योजना से राज्यभर में हर साल करीब 1,50,000 युवाओं को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसमें से 25% प्रावधान पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।