Home मनोरंजन Entertainment पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर लगे गंभीर आरोप, गिरफ्तारी की आशंका

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर लगे गंभीर आरोप, गिरफ्तारी की आशंका

4
0

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा हाल ही में खुद को फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार बता रहे थे, लेकिन अब उन पर खुद अपहरण, शारीरिक उत्पीड़न और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं।बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालबिका डे ने पूजा और कुणाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

क्या है आरोप?

गोवा पुलिस के मुताबिक यह घटना 31 मई से 4 जून के बीच की है। शिकायत में कहा गया है कि श्याम सुंदर डे जब किराए की गाड़ी से ट्रैवल कर रहे थे, तब आरोपियों ने उन्हें जबरन रोका, एक विला में बंधक बनाया, मारपीट की और उन्हें ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी।

23 लाख रुपये की जबरन वसूली का आरोप

शिकायत के अनुसार श्याम सुंदर को अलग-अलग स्थानों पर रखा गया और उनसे करीब ₹23 लाख रुपये वसूले गए। इस मामले में गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। शिकायत पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट से मिली जीरो एफआईआर के आधार पर ट्रांसफर की गई थी।

Also Read-स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूपी जल्द बनेगा देश में नंबर वन , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर IPC (भारतीय न्याय संहिता) की ये धाराएं लगाई गई हैं:

  • धारा 126(2): गलत तरीके से रोकना
  • धारा 137(2): अपहरण
  • धारा 140(2): फिरौती के लिए अपहरण
  • धारा 308(5): जबरन वसूली
  • धारा 115(2): स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
  • धारा 351(3): आपराधिक धमकी

पूजा बनर्जी का भावुक रिएक्शन

इस पूरे मामले के बीच पूजा बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा:हम जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। जो लोग हमारे साथ खड़े हैं, उनके आभारी हैं। जो हमारे खिलाफ झूठ पर भरोसा कर रहे हैं, भगवान उन्हें भी सद्बुद्धि दे। मैं भगवान में विश्वास रखती हूं , और हां, भगवान सब देख रहा है।”इस मामले में अगली बड़ी कार्रवाई 2 जुलाई को हो सकती है, जब पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके बाद ही जांच की दिशा और स्पष्ट होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here