Home Rajasthan “धर्मांतरण रोकने के लिए कड़ा कानून: भजनलाल सरकार का बड़ा कदम”

“धर्मांतरण रोकने के लिए कड़ा कानून: भजनलाल सरकार का बड़ा कदम”

16
0

जयपुर: राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें हिंदुओं को पैसों और अन्य लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। अब ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई के लिए भजनलाल सरकार एक सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत जबरन या लालच देकर धर्मांतरण करने वालों को कठोर सजा दी जाएगी।

Also Read-“यूपी का IAS परिवार” दो बेटों के बाद अब बहू बनी मुख्य सचिव

कानून मंत्री का बयान

राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी दी कि जोर-जबरदस्ती या लालच देकर धर्म परिवर्तन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार जल्द ही धर्मांतरण विरोधी कानून लेकर आ रही है। कानून मंत्री ने बताया कि विधि विभाग इस बिल का मसौदा तैयार करने में जुटा है और इसे अगले विधानसभा सत्र में पेश किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल का उद्देश्य जबरन धर्म परिवर्तन करने और उसमें सहयोग देने वालों को सख्त सजा दिलाना है।

मिलेगी कड़ी सजा

नए कानून के तहत धर्मांतरण करवाने और इसमें सहयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान शामिल होगा। कानून मंत्री पटेल ने न्यूज 18 राजस्थान से विशेष बातचीत में कहा कि राज्य सरकार राजस्थान में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर गंभीर है और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के कानूनों का अध्ययन

सरकार इस बिल को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों में लागू धर्मांतरण विरोधी कानूनों का भी अध्ययन कर रही है ताकि एक प्रभावी और मजबूत कानून लाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here