बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद् शास्त्री कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कल ही यूपी में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन इस पदयात्रा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कई तरीके के अनाप सनाप बयान दे रहे है ,,,अनाप सनाप बयान इस लिये क्योकि देश आज संबिधान दिवस मना रहा ,एकता अखंडता और लोकतान्त्रिक व्यवस्था को बनाये रखने की बात हो रही है ,लेकिन बाबा लगातार मुसलमानो को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे है। कभी बाबा मुसलमानो से सावधान रहने की हिदायत दे रहे है तो कभी मुसलमानों को लेकर गंभीर आरोप लगा दे रहे है .
ALSO READ संभल बवाल में 4 मौतें, पुलिस की सख्त कार्रवाई – शाही मस्जिद कमेटी अध्यक्ष गिरफ्तार!
बाबा खुलेआम लाखों लोगो को लेकर सड़क पर उतरे है नाम दिया है इस भीड़ को हिन्दू पद यात्रा ,,इस यात्रा का मकसद बाबा ने हिन्दू में एकता लाने की बात कही है ,,,पूरी देश की मीडिया बाबा के इस भीड़ को दिखाने में लगी है ,बाबा की वाहवाही कर रही है ,,,लेकिन किसी भी मीडिया संसथान ने ये सवाल नहीं उठया और न ही बाबा से पूछा कि आप जिस रास्ते गुजर रहे हो वहा के लोगो को ट्रैफिक से या फिर अस्पताल जा रही एम्बुलेंस जिसमे कोई बीमार बैठा हो उसको कितनी समस्याए हो रही है ,,,लेकिन नहीं लोग बाबा को लोग भगवान मान बैठे है बाबा ने जो कह दिया वहीं सही हैं ,,अब आप सोच रहें होंगे की में बाबा के खिलाफ हु ,बाबा के पद यात्रा के खिलाफ हु ,तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है ,लेकिन बार बार किसी एक मजहब को उकसाने का क्या मतलब है ,किसी एक धर्म के लोगो के खिलाफ भड़काना ठीक नहीं है ,,धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब इसी बीच उन्होंने यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी 20% हैं तो पत्थरबाजी कर रहे हैं, जिस दिन 50% हो जाएंगे, उस दिन बहू बेटियों को उठाकर ले जाएंगे। हिंदुओं की एकता को लेकर निकली यात्रा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कहा कि राम के राष्ट्र में राम के राज्य की बात होगी। संभल के उपद्रवियों को जेलर के हाथ में सौंपने की आवश्यकता है। अभी देश में 20 परसेंट होने पर वह पत्थरबाजी की घटनाएं कर रहे हैं. जिस दिन वह 50% हो जाएंगे, तो हमारी बहू बेटियों को उठाकर ले जाएंगे। यही नहीं तौकीर राजा के बयान पर उन्होंने कहा कि मूर्ख हैं, इनको जेल में डाल देना चाहिए. ये हमेशा गलत बयान देता रहता है, दंगे फसाद की चर्चा करते है. धमकियां देते है. इनको जेल में डालकर मुंह बंद करना चाहिए. यह देश में दंगा चाहते है. देश कानून और संविधान से चलता है. किसी गुंडागर्दी से नहीं चलता.